Big unsold players who will return as replacements IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के 2 दिनों तक चली जबरदस्त जद्दोजहद में 10 टीमों ने 182 खिलाड़ियों को टारगेट किया। इस मेगा नीलामी के लिए देश-विदेश के कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। इनमें से सभी टीमों ने स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करते हुए स्क्वॉड को तैयार कर लिया है।
इस टी20 लीग के मेगा ऑक्शन में वैसे तो एक से एक स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगी और किसी ना किसी टीम के साथ शामिल हो गए। ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हुए जिनको किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया और वो अनसोल्ड रह गए। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आने वाले समय में किसी ना किसी टीम के साथ रिप्लेसमेंट के रूप में देखे जा सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 बड़े स्टार खिलाड़ी कौन हैं जो अनसोल्ड रहने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल 2025 खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
5. पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहना पड़ा। ये स्टार खिलाड़ी आईपीएल में पिछले कई साल से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहा था, लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया और उनके हाथ निराश लगी। लेकिन पृथ्वी को अगले साल होने वाले सत्र में रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिल सकता है।
4. जॉनी बेयरेस्टो
इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे जॉनी बेयरेस्टो को आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीदार नहीं मिला। इस इंग्लिश प्लेयर का अनसोल्ड जाना काफी हैरान कर रहा है। लेकिन बेयरेस्टो जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा सकता है।
3. जेसन बेहरनडॉर्फ
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इस स्पीड स्टार गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से जबरदस्त छाप छोड़ी है, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा। अब आईपीएल 2025 के दौरान अगर किसी टीम का कोई गेंदबाज चोटिल होता है, तो बेहरनडॉर्फ को मौका मिल सकता है।
2. सरफराज खान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने डेब्यू के बाद से अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। सरफराज खान को इसी साल टीम इंडिया की कैप मिली और वो कमाल कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। सरफराज का अनसोल्ड जाना हैरान कर रहा है, लेकिन फिर भी वो रिप्लेसमेंट के रूप में वापसी कर सकते हैं।
1. शार्दुल ठाकुर
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में जलवा बिखेर चुके शार्दुल ठाकुर का आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड किसी भी फैंस के गले नहीं उतर रहा है। ये खिलाड़ी आईपीएल में पिछले कई साल से खेल रहा है और कमाल भी कर रहा है। शार्दुल ठाकुर के अनसोल्ड जाने के बावजूद उन्हें अगले साल खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि वो रिप्लेसमेंट के रूप में अच्छे विकल्प होंगे।