#4 जोफ़रा आर्चर (इंग्लैंड)
राजस्थान रॉयल्स टीम ने हमेशा युवा खिलाड़ों को मौक़ा दिया है। साल 2008 से लेकर अब तक इस टीम से कई हुनरमंद खिलाड़ी उभरकर आए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़ूब कमाल दिखाया है। इस साल भी राजस्थान टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को आज़माने का फ़ैसला किया है। 22 साल के हरफ़नमौला खिलाड़ी जोफ़रा आर्चर राजस्थान के पेस अटैक को मज़बूती देंगे। यही नहीं वो टीम के लिए एक अच्छे बल्लेबाज़ भी साबित हो सकते हैं। हाल में ही ख़त्म हुए बिग बैश लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि भारतीय हालात में वो और बेहतर खेल दिखा सकते हैं।
Edited by Staff Editor