#4 ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जो दिल्ली टीम कि गेंदबाजी का ज़िम्मा संभालेंगे । ट्रेंट बोल्ट अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत पैदा करते हैं। बोल्ट शुरुवाती ओवरो में अक्सर टीम के लिए विकेट निकालते हैं और वे टीम के लिए शानदार फील्डर भी करते हैं। बोल्ट ने आईपीएल में अबतक 28 मैचों में 8.82 की इकॉनमी से 33 विकेट लिए है । बोल्ट ने पिछले आईपीएल के 14 मैचों में 18 विकेट लिए थे । बोल्ट दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब जीता सकते हैं ।
#3 कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो जिने टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ भी कहां जाता हैं। मुनरो ज्यादातर ओपनिंग करके टीम को तेज़ शुरूवात देते हैं, वे कभी—कभी मिडल आर्डर में भी बल्लेबाजी करके आखिरी ओवरो में काफी रन बटौरते हैं। कोलिन मुनरो के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने केवल नौ मैच खेले हैं और केवल 93 रन बनाए हैं जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 33 रन रहा हैं । मुनरो ने अंतराष्ट्रीय टी20 में तीन शतक भी लगाए हैं । मुनरो इस आईपीएल में शिखर धवन या फिर पृथ्वी शॉ के साथ पारी का आगाज़ कर सकते हैं।