#2 श्रेयस अय्यर
मुबंई के युवा और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए इस साल का आईपीएल बेहद अहम होगा । अय्यर को दिल्ली की कमान पिछले आईपीएल मेे ही मिल गई थी जब उस सीजन में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने पहले कुछ मैचों के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था तब दिल्ली ने श्रेयस अय्यर को कप्तान चुना । श्रेयस अय्यर टी20 क्रिकेट के एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं,वे टीम के लिए बतौर ओपनर या फिर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं । अय्यर ने अबतक आईपीएल मेंं 46 मैच खेले हैं,जिसमे उन्होंने 30.45 की औसत से 1218 रन बनाए जिसमे दस अर्धशतक शामिल हैं,उनका बेस्ट स्कोर 96 रन हैं ।
#1 ऋषभ पंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सुर्खियों में रहे ऋषभ पंत दिल्ली केपिटल्स के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं । ऋषब पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उनका वे सीजन भी बेहद शानदार रहा था । पंत ने 2018 आईपीएल के 14 मैचों में 52.61 की औसत से 684 रन बनाए एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं वही उनके ओवरआल आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 38 मैचों में 35.65 की औसत से 1248 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं । दिल्ली को पहला आईपीएल जिताने में पंत का रोल काफी अहम होगा ।