इस देश में क्रिकेट को एक खेल की तरह नहीं बल्कि एक धर्म के रूप में माना जाता है। जिसे लाखों खिलाड़ी खेलते हैं और प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। लाखों क्रिकेटरों ने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात अभ्यास करते हैं लेकिन केवल कुछ क्रिकेटर ही सारे चुनौतियों को पार करके राष्ट्रीय टीम में आने में सफल होते हैं। हर साल हमें कुछ नई प्रतिभाएं देखने को मिलती हैं जो क्रिकेट के हर सत्र में अच्छा प्रभाव डालते हैं। आईपीएल ने युवाओं को विश्व स्तरीय क्रिकेटरों के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक महान मंच दिया है। आईपीएल ने केएल राहुल और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीसीसीआई हमेशा उन खिलाड़ियों की तलाश में है जो भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। वे सिर्फ उन सभी खिलाड़ियों की निगरानी करते हैं और सबसे सक्रिय व स्थिर रहने वाले खिलाड़ी इसमें सफल होते हैं। आइए कुछ युवाओं पर नजर डालते हैं जो आईपीएल में लगातार योगदान दे रहे हैं और जल्द ही टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुलावा प्राप्त कर सकते हैं।
#1 सूर्यकुमार यादव
इस आईपीएल में सूर्यकुमार यादव बहुत ही शानदार रहे हैं। वह मुंबई इंडियंस के लिए एक बहुत ही प्रभावशाली सलामी बल्लेबाज साबित हुए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यादव अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े रनों में तब्दील करने में सफल रहे हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी पोजिशन पर आकर अपना योगदान दे सकता है। इस आईपीएल में यादव ने अपने 11 मैचों में 130.23 की शानदार स्ट्राइक रेट और 39.54 के बेहतरीन औसत से 435 रन बनाए हैं। उन्होंने इस संस्करण में 4 अर्धशतक बनाए हैं। यादव ने अपनी टीम के लिए बेहद दबाव की स्थितियों में भी कई महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं। निश्चित रूप से यादव का हालिया प्रदर्शन चयनकर्ताओं का ध्यान जरुर आकर्षित करेगा। यादव की स्थिरता उन्हें अत्यधिक प्रतिस्पर्धी भारतीय टीम में शामिल होने में मदद कर सकती है।
#2 पृथ्वी शॉ
दिल्ली डेयडेविल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का यह सीजन बेहतरीन रहा है। अंडर- 19 के कप्तान अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए कुछ बहुत अच्छी पारियां खेली हैं। इस युवा 18 वर्षीय खिलाड़ी ने 6 मैच खेले हैं जिसमें 35.67 की शाानदार औसत और 163.36 की असाधारण स्ट्राइक रेट के साथ 214 रन बनाये हैं। उनके नाम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाये गये दो अर्धशतक भी शामिल हैं। शॉ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में असाधारण भी रहे हैं जहां उन्होंने 56.22 अद्भुत औसत के साथ 10 मैचों में 1012 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल हैं। शॉ का हालिया प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें भविष्य के एक बड़े खिलाड़ी के रूप में दर्शाता है। वह अपने प्रदर्शन की बदौलत राष्ट्रीय टीम में प्रवेश करने के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं।
#3 क्रुणाल पांड्या
पिछले कुछ सत्रों में क्रुनाल पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी योगदान दिया है। उनके असाधारण ऑलराउंड कौशल ने टीम को हाल के दिनों में कई सफलताएं दिलायी हैं या उन तक पहुंचने में मदद की है। पांड्या ने इस आईपीएल संस्करण में 11 मैचों में खेले हैं जहां उन्होंने 152.41 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 7.06 की प्रभावशाली इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में उन्होंने 25 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 32.79 के प्रभावशाली औसत पर 787 रन बनाए और 5.07 की बढ़िया इकॉनमी से 27 विकेट लिए। पांड्या टी-20 प्रारूप में भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही प्रभावी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। अगर हम सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शनों को देखते हैं उसके अनुसार उन्हें जल्द ही भारतीय टीम से बुलावा आ सकता है।
#4 मयंक मार्कंडेय
इस वर्ष के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मार्कंडेय का चयन अच्छा रहा है। उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट बिरादरी को प्रभावित किया है। उनकी स्पिन विविधता ने हर विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। इस 20 वर्षीय स्पिनर ने अपने 11 मैचों में 20.07 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। उनका 4/23 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया। मार्कंडेय मध्य ओवरों के दौरान बेहद शानदार रहे हैं जहां उन्होंने कई अवसरों पर विपक्षी टीम के मध्य क्रम को पूरी तरह तहस नहस कर दिया है। मार्कंडेय अपनी टीम के लिए एक बहुत ही प्रभावी स्पिनर साबित हुए हैं। उनके प्रदर्शन ने स्पष्ट रूप से उन्हें भारतीय टीम से कॉल-अप के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक बना दिया है।
#5 शुबमन गिल
इस सीजन में यह अंडर-19 स्टार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा साबित हुआ है। वह टीम की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली हैं।शुबमन गिल ने अंडर -19 विश्वकप 2018 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार प्राप्त किया था। गिल ने इस सीज़न में 8 मैच में खेले है और 32.25 की अच्छी औसत और 137.23 की बढ़िया स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। आईपीएल के अलावा वह अंडर-19 विश्वकप 2018 में असाधारण रहे थे जहां उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। अंडर -19 टीम के उप कप्तान ने वहां 124 के अच्छे औसत से 372 रन बनाए। गिल राष्ट्रीय टीम से बुलावा पा सकते है और उन्हें एकदिवसीय में नंबर 4 के स्थान पर प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि वह भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिए कुछ और बेहतरीन पारियां खेलना चाह रहे होंगे। लेखक- श्रेयस सिन्हा अनुवादक- सौम्या तिवारी