#5 शुबमन गिल
इस सीजन में यह अंडर-19 स्टार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा साबित हुआ है। वह टीम की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली हैं।शुबमन गिल ने अंडर -19 विश्वकप 2018 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार प्राप्त किया था। गिल ने इस सीज़न में 8 मैच में खेले है और 32.25 की अच्छी औसत और 137.23 की बढ़िया स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। आईपीएल के अलावा वह अंडर-19 विश्वकप 2018 में असाधारण रहे थे जहां उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। अंडर -19 टीम के उप कप्तान ने वहां 124 के अच्छे औसत से 372 रन बनाए। गिल राष्ट्रीय टीम से बुलावा पा सकते है और उन्हें एकदिवसीय में नंबर 4 के स्थान पर प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि वह भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिए कुछ और बेहतरीन पारियां खेलना चाह रहे होंगे। लेखक- श्रेयस सिन्हा अनुवादक- सौम्या तिवारी