स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के हाई-प्रोफाइल बैन से लेकर कैमरन बेनक्रॉफ्ट के बैन तक, हाल के समय में मीडिया में काफी छाई रही। कुछ आलोचकों का यह मानना है कि बैन हटने के बाद ये खिलाड़ी कितना भी बेहतर प्रदर्शन कर लें लेकिन ये काम उनके नाम के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा। ऐसे खिलाड़ियों की सूची लंबी है जिनपर किसी न किसी वजह से बैन लगाया गया हो। आज हम आपको 5 ऐसे ही मशहूर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करियर में बैन झेलना पड़ा।
#5 शेन वॉर्न
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक शेन वॉर्न को साल 2003 में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। वॉर्न ने मोडुरेटिक नाम की एक टैबलेट खा ली थी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाई गई एक कमिटी ने उन्हें ड्रग पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। उस एक साल के दौरान वॉर्न ने कमेंट्री की और इनके साथ ही निचले स्तर पर क्रिकेट भी खेला। जब वह दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे तो विपक्षी बल्लेबाजों में उनका खौफ पहले जैसा ही था और उनपर बैन का कोई असर नहीं दिख रहा था।
#4 मार्लोन सैमुअल्स
वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स की गिनती हमेश उन क्रिकेटरों में होती है जो हमेशा विवादों में घिरा रहता है, चाहे मैदान के अंदर हो या फिर मैदान के बाहर। इन्हें आईसीसी ने 2008 में “पैसे लेने या ऐसा काम करने को क्रिकेट को बदनाम कर सकता है”, के लिए 2 साल का बैन लगा दिया था। उन्हें 2007 में भारत और वेस्टइंडीज के मैच से पहले बुकी को टीम के बारे में जानकारी देते हुए पकड़ा गया था। सैमुअल्स ने यह बात नहीं मानी लेकिन पुलिस के पास फ़ोन रिकॉर्ड जैसा सबूत था जिसके आधार पर आईसीसी ने सैमुअल्स पर 2 साल का बैन लगा दिया।
#3 हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स भी मैच फिक्सिंग में फंस चुके हैं। पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने गिब्स को 20 रनों के अंदर आउट होने के लिए $15,000 का ऑफर दिया था और गिब्स ने यह मान भी लिया था। हालांकि, मैच में गिब्स के बल्ले से 74 रन निकले, जो 20 से काफी ज्यादा थे। बाद में गिब्स ने ऑथोरिटी को यह बात बताई लेकिन पहले ऑफर मान लेने की वजह से उनपर 6 महीने का बैन लगाया गया। उन्होंने ऑफर मानने के बाद भी उसे नहीं निभाया इसी वजह से उन्हें काफी कम सजा मिली।
#2 हैंसी क्रोन्ये
हर्शल गिब्स को आउट होने का ऑफर देने वाले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये उस फिक्सिंग स्कैंडल के कर्ताधर्ता थे। क्रोन्ये ने पहले तो उनपर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बता दिया था। लेकिन उसके बाद पुलिस जांच में ऐसे सबूत मिले जिससे साफ़ हो रहा था कि क्रोन्ये ने अपने फायदे के लिए कुछ लोगों की मदद की है। लिस्ट में गिब्स का नाम आने के बाद यह साफ़ हो गया कि क्रोन्ये इसमें शामिल थे। इसी वजह से उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
#1 मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों द्वारा 2010 के इंग्लैंड दौरे पर किये गये मैच फिक्सिंग में शामिल थे। आमिर के साथ टीम के कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का नाम भी इसमें शामिल था। इस बात के सबूत मिले थे कि पैसे के बदले आमिर ने मैच में नो बॉल फेंका था। इसके बाद उनपर 5 साल का बैन लगाया गया था। बैन के बाद वापसी करते हुए आमिर ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह खेल के तीनों ही फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा भी हैं। फिक्सिंग स्कैंडल के समय आमिर की उम्र सिर्फ 17 साल थी इसी वजह से लोगों ने उनकी गलती को जल्द भूला दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका फिर से स्वागत किया। लेखक- प्रणय गुप्ता अनुवादक- ऋषिकेश सिंह