#4 मार्लोन सैमुअल्स
वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स की गिनती हमेश उन क्रिकेटरों में होती है जो हमेशा विवादों में घिरा रहता है, चाहे मैदान के अंदर हो या फिर मैदान के बाहर। इन्हें आईसीसी ने 2008 में “पैसे लेने या ऐसा काम करने को क्रिकेट को बदनाम कर सकता है”, के लिए 2 साल का बैन लगा दिया था। उन्हें 2007 में भारत और वेस्टइंडीज के मैच से पहले बुकी को टीम के बारे में जानकारी देते हुए पकड़ा गया था। सैमुअल्स ने यह बात नहीं मानी लेकिन पुलिस के पास फ़ोन रिकॉर्ड जैसा सबूत था जिसके आधार पर आईसीसी ने सैमुअल्स पर 2 साल का बैन लगा दिया।
Edited by Staff Editor