#2 हैंसी क्रोन्ये
हर्शल गिब्स को आउट होने का ऑफर देने वाले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये उस फिक्सिंग स्कैंडल के कर्ताधर्ता थे। क्रोन्ये ने पहले तो उनपर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बता दिया था। लेकिन उसके बाद पुलिस जांच में ऐसे सबूत मिले जिससे साफ़ हो रहा था कि क्रोन्ये ने अपने फायदे के लिए कुछ लोगों की मदद की है। लिस्ट में गिब्स का नाम आने के बाद यह साफ़ हो गया कि क्रोन्ये इसमें शामिल थे। इसी वजह से उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
Edited by Staff Editor