#1 मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों द्वारा 2010 के इंग्लैंड दौरे पर किये गये मैच फिक्सिंग में शामिल थे। आमिर के साथ टीम के कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का नाम भी इसमें शामिल था। इस बात के सबूत मिले थे कि पैसे के बदले आमिर ने मैच में नो बॉल फेंका था। इसके बाद उनपर 5 साल का बैन लगाया गया था। बैन के बाद वापसी करते हुए आमिर ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह खेल के तीनों ही फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा भी हैं। फिक्सिंग स्कैंडल के समय आमिर की उम्र सिर्फ 17 साल थी इसी वजह से लोगों ने उनकी गलती को जल्द भूला दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका फिर से स्वागत किया। लेखक- प्रणय गुप्ता अनुवादक- ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor