वनडे में कप्तान के तौर पर इन 5 खिलाड़ियों ने लगाए सबसे ज्यादा शतक

<p>

क्रिकेट के खेल में कप्तान का योगदान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। एक कप्तान ही होता है जो अपने टीम को एक सूत्र में बांधकर आगे बढ़ता है। साथ ही अगर कप्तान भी टीम के लिए मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो बाकी टीम के खिलाड़ियों में जोश बढ़ जाता है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एकदिवसीय क्रिकेट के उन पांच कप्तानों पर जिनके नाम वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक दर्ज है।

#5 सनथ जयसूर्या

<p>

सनथ जयसूर्या श्रीलंकाई क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर सनथ जयसूर्या विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर थे। अपने करियर में सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैच खेले और 32.36 की औसत से 13430 रन स्कोर किए। इसमें उनके नाम 68 अर्धशतक और 28 शतक भी शामिल हैं। वहीं सनथ जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम की 1998 से 2003 के बीच कप्तानी भी की। उन्होंने 117 मैचों में कप्तानी की जिसमें श्रीलंका ने 65 मुकाबलों में जीत हासिल की। ऐसे में उनका जीत प्रतिशत 55.5 का रहा। इस दौरान कप्तानी करते हुए सनथ जयसूर्या ने 10 शतक बनाए।

#4 सौरव गांगुली

<p>

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का टीम इंडिया के साथ एक गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया नई बुलंदियों तक पहुंचाया । अपने वनडे करियर में सौरव गांगुली ने 311 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 72 अर्धशतक और 22 शतक भी लगाए। वहीं टीम इंडिया के वनडे कप्तान रहते हुए सौरव गांगुली ने 11 शतक लगाए।

#3 एबी डी विलियर्स

<p>

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी एबी डीविलियर्स अपनी तेजतर्रार पारियों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस साल उन्होंने अचानक संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। अपने क्रिकेटर करियर में एबी डी विलियर्स ने कई अहम पारियां खेली। वहीं एबी डीविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50,100, 150 रन करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अपने क्रिकेट करियर में एबी ने 53.50 की औसत से 9577 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने 53 अर्धशतक और 25 शतक भी लगाए। एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी। वनडे कप्तानी के दौरान एबी ने 13 शतक अपने नाम दर्ज किए।

#2 विराट कोहली

<p>

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली वर्तमान में पूरे रंग में है। एक के बाद एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर विराट कोहली नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, साथ ही विराट नए रिकॉर्ड के साथ दिग्गजों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। अब तक विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 52 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिनमें 39 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। इसके साथ ही टीम का जीत प्रतिशत 75 का रहा। वहीं वनडे में कप्तानी करते हुए 49 पारियों में कोहली अब तक 13 शतक लगा चुके हैं।

#1 रिकी पोंटिंग

<p>

कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी रिकी पोंटिंग काफी आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने 230 मुकाबलों में कप्तानी की। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में टीम ने 165 मुकाबलों में जीत हासिल की। इसके साथ ही पोंटिंग का जीत प्रतिशत 76.14 का रहा। वहीं रिकी पोंटिंग के नाम कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रिकी पोंटिंग ने 42.91 की औसत से कप्तान रहते हुए 8497 रन स्कोर किए। वहीं कप्तानी के दौरान रिकी पोंटिंग ने वनडे में 22 शतक भी लगाए हैं।

लेखक: कौशिक तुरलापति

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications