#3 एबी डी विलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी एबी डीविलियर्स अपनी तेजतर्रार पारियों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस साल उन्होंने अचानक संन्यास लेकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। अपने क्रिकेटर करियर में एबी डी विलियर्स ने कई अहम पारियां खेली। वहीं एबी डीविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50,100, 150 रन करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। अपने क्रिकेट करियर में एबी ने 53.50 की औसत से 9577 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उन्होंने 53 अर्धशतक और 25 शतक भी लगाए। एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी। वनडे कप्तानी के दौरान एबी ने 13 शतक अपने नाम दर्ज किए।
Edited by सावन गुप्ता