#2 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली वर्तमान में पूरे रंग में है। एक के बाद एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर विराट कोहली नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, साथ ही विराट नए रिकॉर्ड के साथ दिग्गजों को भी पीछे छोड़ रहे हैं। अब तक विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 52 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिनमें 39 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है। इसके साथ ही टीम का जीत प्रतिशत 75 का रहा। वहीं वनडे में कप्तानी करते हुए 49 पारियों में कोहली अब तक 13 शतक लगा चुके हैं।
Edited by सावन गुप्ता