भारत vs न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज से 5 सकारात्मक परिणाम भारत को मिले

man pandya
केदार जाधव – सर्प्राइज पैकेज
KJJJ

पिछले कुछ समय से केदार जाधव भारतीय टीम के किनारे पर रहे हैं, लेकिन उन्हें मौका सिर्फ ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ही मिल पाया था। जिस वजह से ये सीरीज केदार के लिए काफी अहम थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में टीम ए की ओर से उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 63.50 की औसत से 254रन बनाए, इसी प्रदर्शन के तर्ज पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन हुआ। लेकिन ये शायद किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस सीरीज में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी साबित होंगे, इससे पहले जाधव के नाम लिस्ट ए में सिर्फ एक विकेट ही दर्ज थी। केदार साफ तौर पर धोनी के तुरुप के इक्के साबित हुए, उन्होंने अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से न सिर्फ कई महत्वपूर्ण साझेदारी तोड़ी और कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, बल्कि वो रन देने के मामले में भी काफी किफायती साबित हुए। इस सीरीज में उन्होंने 6 विकेट झटके, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 18 रहा जबकि उनकी इकॉनमी 4 रन प्रति ओवर रही। हालांकि वो अपनी बल्लेबाजी के लिए ज्यादा चर्चित हैं और उन्होंने कहीं कहीं उसकी झलक भी दिखाई, लेकिन उनकी गेंदबाजी इस सीरीज में एक सर्प्राइज पैकेज साबित हुई।