भारत vs न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज से 5 सकारात्मक परिणाम भारत को मिले

man pandya
विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया

India v New Zealand 3rd ODI

विराट कोहली आज भारतीय टीम का दूसरा नाम बन चुके हैं। जब ये खिलाड़ी बल्ला लेकर मैदान पर उतरता है तो एक भरोसे का एहसास होता है। आपको ये मालूम होता है कि जब विराट कोहली खेलेंगे तो वो रन बनाएंगे, ऐसा ही इस सीरीज में हुआ और भारत ये सीरीज 3-2 से जीत गया। इस सीरीज में भारत को मिली तीन जीत में विराट अहम भूमिका में थे। पहले वनडे मैच में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 85 रन बनाए जबकि मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे में 286 के टारगेट का पीछा करते हुए विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 154 रन की बेहतरीन पारी खेली और सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 65 रन बनाए। इस सीरीज के टॉप स्कोरर रहे विराट कोहली ने358 रन बनाए जिसमें उनका औसत 119.3 जबकि स्ट्राइक रेट 100.84 रहा। वर्ष 2016 भारतीय टेस्ट कप्तान के लिए काफी अच्छा रहा है, इस वर्ष उन्होंने अभी तक कुल 10 वनडे मैचों में 739 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 92.37 रहा। हालांकि विरोट कोहली पर पूरी टीम की निर्भर करती है, जिस वजह से टीम के बाकि खिलाड़ी सवालों के निशाने पर रहते हैं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं, ये भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

App download animated image Get the free App now