बांग्लादेश अपने पड़ोसी भारत के साथ एकमात्र टेस्ट खेलने आया है। ये टेस्ट भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज से पहले बढ़िया अभ्यास साबित होगी। हालाँकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड को अपनी धरती पर बुरी तरह से हराया है। इसके बावजूद भी टीम इंडिया को बांग्लादेश से सावधान रहना होगा क्योंकि वह उपमहाद्वीप की परिस्थितियों से ज्यादा वाकिफ हैं।
भारत अपनी सरजमीं पर पिछली बार दिसम्बर 2012 में हारा है। जब इंग्लैंड ने भारत को हराया था। ऐसे में भारत के सामने बांग्लादेश एक कमजोर टीम है। क्योंकि अभी तक बंगलादेशी टीम ने सिर्फ 8 मैच हैं। इसके बावजूद दिलचस्प बात ये है कि बांग्लादेश ने साल 2015 में भारत को ड्रा खेलने पर मजबूर किया था। उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया है।
यही नहीं हालिया न्यूज़ीलैंड के साथ टेस्ट सीरिज में भी बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालाँकि वह हार गये थे। लेकिन उनके खेल की सराहना सभी ने की थी।
अब बांग्लादेश का मुकाबला भारत से है ऐसे में इस सीरिज से निकलने वाली अहम बातों पर आइये डालते हैं एक नजर:
बांग्लादेश का भारत में पहला टेस्ट
बांग्लादेश और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच ढाका में 16 साल पहले हुआ था। चार साल पहले बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच जीता था, जिसके बाद उनका रिकॉर्ड बेहतरीन होता ही गया है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान को अपना पहला टेस्ट जीतने और अधिक समय लगा था। हालाँकि भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 8 टेस्ट मैच हुए हैं। लेकिन ये सभी मैच बांग्लादेश में ही खेले गये हैं। दोनों देश एक दूसरे के पड़ोसी हैं और तकरीबन एक संस्कृति से आते हैं। ऐसे में ये टेस्ट मैच काफी अहम साबित होने वाला है।
आईसीसी की हालिया मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि सभी देशों के बीच द्विपक्षीय सीरिज होनी चाहिए। इसका फायदा बांग्लादेश को हुआ और उन्हें भारत में टेस्ट सीरिज खेलने का मौका मिला है।
Published 09 Feb 2017, 08:54 IST