5 कारण, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी

Sheffield Shield - WA v TAS: Day 1
4. दक्षिण अफ्रीका की युवा ब्रिगेड-

Australia v South Africa - 2nd Test: Day 3

लगभग एक महीने पहले अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में व्हाइट वॉश करके दिखा दिया था कि उनकी बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है । लेकिन वो जीत दक्षिण अफ्रीका को इसलिए मिली थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाड़ी उस सीरीज में नहीं खेल रहे थे । लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का वही निराशाजनक प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में भी जारी रहा । दक्षिण अफ्रीका की टीम के युवा खिलाड़ियों बवूमा, डि कॉक, केशव महाराज, और रबाडा ने प्रोटियाज की जीत में अहम योगदान दिया । बवूमा और डि कॉक ने मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान की । इन दोनों खिलाड़ियों ने हाशिम अमला और फॉफ डू प्लेसिस के फॉर्म की कमी को खलने नहीं दिया । रबाडा इतनी छोटी सी उम्र में बहुत ही परिपक्कव तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं, दिनों दिन उनकी गेंदबाजी की धार और बढ़ती जा रही है । वहीं अगर केशव महाराज की बात करें तो होबार्ट में अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने दिखा दिया कि वो कितने शानदार स्पिनर हैं ।