5 कारण, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी

Sheffield Shield - WA v TAS: Day 1
3. फॉफ डू प्लेसी के रुप में एक प्रेरणादायी कप्तान-

Australia v South Africa - 2nd Test: Day 1

एबी डीविलियर्स की अनुपस्थिति में प्लेसी ने टीम की कमान संभाली और जबरदस्त लीडरशिप का प्रदर्शन किया । कप्तान के तौर उन्होंने सबको प्रभावित किया और हर मैच में सेशन दर सेशन अपने खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया । बावजूद इसके कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका बार-बार ये कह रहा है कि फॉफ डू प्लेसी नियमित कप्तान नहीं है, अगर डीविलियर्स वापसी करते हैं तो डू प्लेसी उन्हे कड़ी चुनौती देंगे । भले ही प्लेसी पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लग रहे हैं, लेकिन पूरी अफ्रीकी टीम उनके साथ खड़ी है और कह रही है कि डू प्लेसी पर झूठा इल्जाम लगाया गया है । डू प्लेसी ने अपने विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ को इस सीरीज में पीछे छोड़ दिया, उन्होंने अपनी युवा ब्रिगेड को काफी अच्छे से लीड किया । डू प्लेसी में काफी कुछ ग्रीम स्मिथ की झलक मिलती है और प्रोटियाज के लिए राहत की बात ये है कि एडिलेड में डे-नाइट मैच के लिए वो उपलब्ध रहेंगे, क्य़ोकि बॉल टेंपरिंग मामले पर सुनवाई मंगलवार को होगी ।