जब राशिद ख़ान गुगली फेंकते हैं तो विपक्षी बल्लेबाज़ी के लिए ये तय करना मुश्किल होता है कि उनकी गेंद का सामना कैसे किया जाए। वो न सिर्फ़ विकेट हासिल करने में बल्कि डॉट गेंद फेंकने में भी माहिर हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले देहरादून टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किया था। हाल में ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 विकेट का आंकड़ा पार किया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वो दूसरे सबसे तेज़ 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने महज़ 2 साल 226 दिन में 50 विकेट लेने का कारनामा किया था। हम उन 5 वजहों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो राशिद ख़ान को दुनिया का सबसे बेहतरीन टी-20 गेंदबाज़ बनाती हैं।
#1 आंकड़ों का सबूत
राशिद ख़ान की गेंदबाज़ी के आंकड़े उनकी कामयाबी को बयां करते हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी गेंदबाज़ी का औसत 13.57 है जो अब तक सबसे बेहतरीन आंकड़ा है। ये आकड़ा उन गेंदबाज़ों का है जिसने 10 से ज़्यादा पारियों में गेंदबाज़ी की है। राशिद ख़ान के बाद सबसे बेहतर गेंदबाज़ी का औसत अजंता मेंडिस का है जिन्होंने पिछले 4 साल में एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। लेग स्पिनर होने के बावजूद उनकी इकॉनमी रेट 6.03 की है जो टी-20 के महान खिलाड़ी सुनील नरेन के आस-पास है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नरेन की इकॉनमी रेट 6.02 है। राशिद ने अब तक 52 विकेट लिए हैं जिसमें 29 बार या तो एलबीडब्ल्यू या बोल्ड आउट किया गया है। राशिद ख़ान ने टी-20 में सबसे तेज़ 50 विकेट का आंकड़ा पार किया है जो उन्हें भविष्य का सितारा बनाता है।
#2 बड़ी मछलियों का शिकार
राशिद ख़ान का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी शुरुआती दौर में है, 31 मैच उन्होंने कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ खेले हैं। श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उन्होंने एक-एक मैच खेला है। ऐसे में उनको बड़ी मछ्लियों का शिकार करने का मौका मिला है। हांलाकि इसका मतलब ये नहीं है कि वो बड़े खिलाड़ियों का विकेट नहीं ले सकते, आईपीएल में उन्होंने रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, केएल राहुल, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को पवेलियन भेजा है। ऐसे में उम्मीद है कि वो बड़ी टीम के ख़िलाफ़ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
#3 पूरी दुनिया में जलवा
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में राशिद ख़ान ने 6 देशों में गेंदबाज़ी की है और 11 देशों की टीम के खिलाफ़ खेल दिखाया है। इसके अलावा दुनियाभर की टी-20 लीग में उन्होंने अपनी धाक जमाई है। वो कैरिबियन प्रीमियर लीग 2017 में गयाना टीम का हिस्सा थे। बिग बैश लीग 2017-18 में वो एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की तरफ़ से खेल रहे थे। कैरिबियन प्रीमियर लीग के 12 मैच में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं जिसमें एक हैट्रिक शामिल है। बिग बैश लीग के 11 मैच में 5.65 की औसत से उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2018 में वो दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे।
#4 जानलेवा गुगली
राशिद ख़ान गुगली फेंकने में माहिर हैं, उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के शब्बीर रहमान को ख़तरनाक तरीके की गुगली से शिकार बनाया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली उनकी गुगली के जाल में फंस गए। कैरिबियन प्रीमियर लीग 2017 में राशिद ख़ान ने जमैका तल्लावाहास टीम के खिलाफ़ हैट्रिक लिया था। इस हैट्रिक की तीनों गेंदें गुगली थीं और तीनों बल्लेबाज़ों को बोल्ड आउट किया गया था। उनकी गुगली बाक़ी लेग स्पिनर्स की गुगली से थोड़ी अलग है। उनकी शरीर की क्रिया और हाथ का एक्शन बल्लेबाज़ों को चमका देता है।
#5 गिरकर दोबारा उठने की क़ाबिलियत
राशिद ख़ान के कामयाब करियर में कुछ नाकामिया भी छिपी हुई हैं। 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में से 5 मैच ऐसे हैं जिसमें राशिद ने एक भी विकेट नहीं लिया था। आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2016 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका का मैच चल रहा था। उस मैच में एबी डीविलियर्स ने राशिद ख़ान की गेंद की जमकर पिटाई की थी। राशिद ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 51 रन लुटाए थे। इस नाकामी से सबक लेते हुए राशिद ख़ान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2018 में राशिद की गेंद पर पंजाब और चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। लेकिन इसी आईपीएल में वो कई बार मैन ऑफ़ द मैच भी बने। भविष्य में राशिद ख़ान और भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। उनके लिए ज़रूरी है कि वो अपनी लय को बरक़रार रखें और सटीक गेंदबाज़ी करते रहें। लेखक- ओंमकार मानकामे अनुवादक- शारिक़ुल होदा