#4 जानलेवा गुगली
Ad
राशिद ख़ान गुगली फेंकने में माहिर हैं, उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के शब्बीर रहमान को ख़तरनाक तरीके की गुगली से शिकार बनाया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली उनकी गुगली के जाल में फंस गए। कैरिबियन प्रीमियर लीग 2017 में राशिद ख़ान ने जमैका तल्लावाहास टीम के खिलाफ़ हैट्रिक लिया था। इस हैट्रिक की तीनों गेंदें गुगली थीं और तीनों बल्लेबाज़ों को बोल्ड आउट किया गया था। उनकी गुगली बाक़ी लेग स्पिनर्स की गुगली से थोड़ी अलग है। उनकी शरीर की क्रिया और हाथ का एक्शन बल्लेबाज़ों को चमका देता है।
Edited by Staff Editor