#5 गिरकर दोबारा उठने की क़ाबिलियत
राशिद ख़ान के कामयाब करियर में कुछ नाकामिया भी छिपी हुई हैं। 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में से 5 मैच ऐसे हैं जिसमें राशिद ने एक भी विकेट नहीं लिया था। आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2016 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका का मैच चल रहा था। उस मैच में एबी डीविलियर्स ने राशिद ख़ान की गेंद की जमकर पिटाई की थी। राशिद ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 51 रन लुटाए थे। इस नाकामी से सबक लेते हुए राशिद ख़ान ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2018 में राशिद की गेंद पर पंजाब और चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। लेकिन इसी आईपीएल में वो कई बार मैन ऑफ़ द मैच भी बने। भविष्य में राशिद ख़ान और भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। उनके लिए ज़रूरी है कि वो अपनी लय को बरक़रार रखें और सटीक गेंदबाज़ी करते रहें। लेखक- ओंमकार मानकामे अनुवादक- शारिक़ुल होदा