विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए श्रीसंत अब इस टीम में फिट नहीं बैठेंगे। साल 2019 के विश्वकप में उनकी उम्र 37 वर्ष हो जाएगी जिससे उनका फिटनेस लेवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की तरह नहीं होगा। जबकि मौजूदा समय में भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में आता है। साथ ही ये भारत का अबतक का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी कॉम्बिनेशन है। इसके अलावा श्रीसंत ने साल 2011 में आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। ऐसे में एकाएक उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलना आसान काम नहीं होगा। ऐसे में उनकी अगर क्रिकेट में वापसी हो भी जाती है तो वह उनके लिए खुशगवार नहीं होगा। लेखक- उरबैन, अनुवादक- जितेंद्र तिवारी
Edited by Staff Editor