रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और मायूसी लेकर आया जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में हार के साथ ही भारत ने एक और सीरीज़ गंवा दी। साउथैम्पटन में कोहली एंड कंपनी को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा, यानी इंग्लिश सरज़मीं पर भारत की ये लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज़ हार है। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत की इस टेस्ट टीम ने अब तक इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी है और 3 में से दो मुक़ाबलों में नतीजा मेज़बान की बजाए मेहमान टीम के पक्ष में भी जा सकता था। बर्मिंघम में जहां विराट सेना लक्ष्य से 31 रन दूर रह गई थी तो साउथैम्पटन में भी मंज़िल से भारत 60 रन ही पीछे रहा।
ट्रेंटब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम साउथैम्पटन में भी जीत का डंका बजाएगी और सीरीज़ को रोमांचक मोड़ पर ले आएगी। टीम इंडिया ने इसकी शुरुआत भी बेहतरीन की लेकिन फिर मौक़ा गंवा दिया, चलिए एक नज़र डालते हैं उन पांच कड़ियों पर जहां कोहली एंड कंपनी से चूक हुई।