#4 हार्दिक पांड्या का ग़लत इस्तेमाल
साउथैम्पटन में मिली हार का एक और बड़ा कारण ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का सही तौर पर इस्तेमाल न करना भी है। ट्रेंटब्रिज में आधा दर्जन विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ पांड्या ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में सिर्फ़ 9 ओवर की गेंदबाज़ी की। दूसरी पारी में तो पांड्या से जो 9 ओवर कोहली ने कराए वह नई गेंद का इंतज़ार करने के लिए थे। यानी पांड्या के हाथों में दूसरी पारी में नई गेंद मिली ही नहीं, उन्हें आक्रमण पर 66वें ओवर में लगाया गया था। जबकि ट्रेंटब्रिज में पांड्या ने नई गेंद का शानदार इस्तेमाल करते हुए 5 विकेट निकाले थे, कोहली ने अनफ़िट अश्विन पर ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल की वजह से पांड्या को भूल गए।
Edited by Staff Editor