#2 सैम करन के ख़िलाफ़ प्लानिंग की कमी
टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक सैम करन भी थे, वही करन जिन्होंने पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चौथे टेस्ट में करन ने पहली पारी में नाज़ुक मौक़े पर 78 रन बनाए और दूसरी पारी में भी उनके 46 रन इंग्लैंड के लिए काफ़ी अहम साबित हुए। भारत ने सैम करन को पहले टेस्ट में भी एक साधारण पुछल्ला बल्लेबाज़ समझने की ग़लती की थी और उसी ग़लती को साउथैम्पटन में भी दोहराया। नतीजा ये हुआ कि 20 वर्षीय युवा ऑलराउंडर एक बार फिर टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बना।
Edited by Staff Editor