#1 पहले दिन 34.5 से लेकर 59.2 ओवर के बीच में ही हार गई थी टीम इंडिया !
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित बॉलीवुड में एक फ़िल्म आई थी ‘’एम एस धोनी’’ जिस फ़िल्म की एक लाइन थी, ‘’मैच तो हम बास्केटबॉल कोर्ट में ही हार गए थे’’। इसी तरह टीम इंडिया भी ये मैच चौथे दिन तो बाद में हारी है, बल्कि असली हार तो पहले ही दिन 34.5 ओवर से लेकर 59.2 ओवर के बीच हो गई थी। दरअसल, कोहली के गेंदबाज़ों ने पहले दिन 34.4 ओवर में इंग्लैंड के 6 विकेट 86 रनों पर गिरा दिए थे और यहां से इंग्लैंड को 125 से 150 के अंदर ऑलआउट करने की संभावना प्रबल थी। लेकिन मोहम्मद शमी के बेन स्टोक्स का विकेट लेने के दो ओवर ही बाद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया और फिर सैम करन और मोईन अली के बीच हुई 81 रनों की साझेदारी ने मैच में इंग्लैंड की वापसी करा दी। मेज़बान टीम को दिया गया ये छोटा सा मौक़ा भारत को भारी पड़ा और यही टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बना।