जब खेल के सबसे छोटे संस्करण की बात आती है तो 31 वर्षीय रोहित ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने वाले, रोहित टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं। वहीं भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने टी -20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक तीन शतक लगाए हैं और वह इस समय न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो के साथ संयुक्त रूप से टी-20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। निश्चित रूप से वह इस साल के अंत तक टी-20 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। लेखक: ब्रोकनक्रिकेट अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor