#4 सबसे उम्रदराज़ टेस्ट कप्तान (1899)
यह अद्भुत रिकॉर्ड डॉ विलियम गिलबर्ट ग्रेस के नाम है, जो कि इंग्लिश क्रिकेट टीम के सबसे अद्भुत खिलाड़ियों में एक थे। जब विलियम गिलबर्ट बल्लेबाजी करने आते थे तो पूरा स्टेडियम खचाखच भर जाता था और जैसे ही यह आउट हो जाते थे तो पूरा स्टेडियम खाली हो जाता था। उन्होंने अपने इस महान करियर में प्रथम क्रिकेट श्रेणी में 54000 रन बनाए हैं और साथ ही साथ प्रथम क्रिकेट श्रेणी में 2800 विकेट भी हासिल किए हैं।
उनका जन्म 1848 में हुआ था उन्हें WG के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उन्हें ही एशेज क्रिकेट का जनक भी माना जाता है। वह 50 वर्ष की उम्र तक इंग्लैंड टीम के कप्तान बने रहे। वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे और उन्होंने अपना आखिरी क्रिकेट मैच 1899 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें: 5 विकेटकीपर जिनको एमएस धोनी के कारण भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा