टीम इंडिया इस साल की शुरुआत में साउथ अफ़्रीका के दौरे पर गई थी। ये भारत के लिए अफ़्रीकी सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज़ जीतने का बेहतरीन मौक़ा था, क्योंकि भारतीय टीम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में मज़बूत नज़र आ रही थी। बदकिस्मती से भारत का बल्लेबाज़ी क्रम बुरी तरह नाकाम साबित हुआ और टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ हार गई।
हांलाकि इस सीरीज़ में प्रोटियाज़ टीम के गेंदबाज़ टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों पर हावी रहे, लेकिन वो कप्तान विराट कोहली को काबू करने में नाकाम रहे। कोहली पूरी टेस्ट सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए। सीरीज़ के 3 मैच में उन्होंने 47.66 की औसत से 286 रन बनाए।
वनडे सीरीज़ में भी उनका जलावा बरक़रार रहा। टीम इंडिया के कप्तान ने बेतरीन खेल दिखाते हुए 6 मैचों की सीरीज़ में 558 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल थे। उनके इसी खेल की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 5-1 से वनडे सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया था।
क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में कोहली का ज़बरदस्त फ़ॉम बरक़रार है, वो बल्लेबाज़ी का हर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसके बावजूद कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें शायद कोहली कभी न तोड़ पाएं।
हम ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें तोड़ना टीम इंडिया के कप्तान के लिए आसान नहीं होगा।