#2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड : शाहिद आफ़रीदी, 476
विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 162 छक्के लगाए हैं हैं। शाहिद आफ़रीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी कोहली को 315 छक्के और लगाने की ज़रूरत है। विराट ऐसी तकनीक के बल्लेबाज़ हैं जो मैदान से लगाकर शॉट मारना पसेद करते हैं चाहे वो टेस्ट हो या सीमित ओवर का खेल। कोहली तभी ख़तरा उठाते हैं जब इसकी बहुत ही ज़्यादा ज़रुरत होती है, वरना नहीं। उनके अब तक के रिकॉर्ड से ये साबित होता है कि हर पारी में वो औसतन कम ही छक्के लगाते हैं, ऐस में शाहिद का रिकॉर्ड उनसे कोसों दूर है।
Edited by Staff Editor