#3 टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर : ब्रायन लारा, 400
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट में तभी 400 रन की पारी खेल सकते हैं जब उन्हें मैच को ड्रॉ कराना हो। ऐसा मौक़ा कभी कभी ही आता है। अगर विराट से पूछा जाए कि वो शतक लगाना चाहेंगे या टीम इंडिया को जीतते हुए देखेंगे तो ज़ाहिर सी बात है कि विराट दूसरे विकल्प का चुनाव करना पसंद करेंगे। हांलाकि विराट कोहली से उम्मीद की जा सकती है कि वो एक दिन तिहरा शतक ज़रूर लगाएंगे, लेकिन 400 का आंकड़ा पार करना उनके लिए नामुमकिन सा है क्योंकि विराट हमेशा जीतने के लिए ही खेलते हैं।
Edited by Staff Editor