#4 सबसे तेज़ वनडे शतक : एबी डीविलियर्स, 31 गेंद
विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारी की मज़बूत शुरुआत देने में यकीन करते हैं छक्के लगाने से ज़्यादा विकेट के बीच दौड़ना ज़्यादा पसंद करते हैं। वो अपने विकेट की क़ीमत समझते हुए इसे बचाए रखने पर ज़्यादा ध्यान देते हैं। वो अपनी पारी की शुरुआत में बड़े शॉट कम ही लगाते हैं। 30 गेंद पर वो शतक तभी लगा सकते हैं जब टीम इंडिया को काफ़ी बड़े लक्ष्य का पीछा करना हो। ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 86 गेंदों पर 133 रन बनाया था।
Edited by Staff Editor