#5 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा अर्धशतक : सचिन तेंदुलकर, 164
वनडे में विराट कोहली ने अपने पिछले 11 अर्धशतक को शतक में बदला है। टेस्ट में भी उनका रिकॉर्ड कुछ ऐसा ही है, यहां उन्होंने पिछले 12 अर्धशतकों में से 8 को शतक में तब्दील किया है। कोहली के हाफ़ सेंचुरी को सेंचुरी में बदलने का रेट काफ़ी शानदार रहा है। कप्तान बनने के बाद उन्होंने अर्धशतक से ज़्यादा शतक ही बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के नां 80 अर्धशतक और 56 शतक हैं। आंकड़े इस बात की तरफ़ इशारा कर रहे हैं कि वो संन्यास लेने तक अर्धशतक से ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं। लेखक – कृष्णन मासिलामाणि अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor