वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए 5 सबसे धीमे शतक

Enter caption

क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। एक बल्लेबाज क्रिकेट में जितने ज्यादा रन स्कोर करेगा, दर्शकों का रोमांच भी उतना ही बढ़ता जाएगा। वहीं कोई खिलाड़ी तेजी से रन स्कोर कर रहा है तो मैच में रोमांच की हदें भी पार की जा सकती है। कोई खिलाड़ी मैदान में धीमी गति से खेल रहा है तो उसके खेल में दिलचस्पी कम होने लगती है।

साथ ही क्रिकेट में कई बार ऐसा भी देखा गया है कि खिलाड़ी धीमी गति से रन स्कोर करते हैं और शतक भी बना लेते हैं। आइए आज यहां जानते हैं क्रिकेट के खेल में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा एकदिवसीय मैचों में बनाए गए 5 सबसे धीमे शतक पर:

#5 सौरव गांगुली

Enter caption

भारतीय क्रिकेट में सौरव गांगुली का योगदान काफी अहम रहा है। सौरव गांगुली ने 12 मार्च 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमशेदपुर में 136 गेदों में शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को भारतीय टीम ने 47.2 ओवर में 199 के स्कोर पर ही समेट दिया था और 200 रनों के लक्ष्य के योगदान में सौरव गांगुली ने 139 गेंदों में 105 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की और गांगुली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

#4 सचिन तेंदुलकर

Enter caption

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर शतकों के मामले में सबसे आगे हैं। सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं। सचिन ने अपना 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में साल 2012 में बनाया था। इस शतक को पूरा करने में सचिन को 138 गेंदों का सामना किया।

#3 सचिन तेंदुलकर

Enter caption

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी सचिन का नाम है। 20 अक्टूबर 2000 को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह के मैदान पर सचिन ने शतकीय पारी खेली थी।

इस बार भी सचिन ने 138 गेंदों का ही इस्तेमाल किया। उनके शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 224 रन बना दिए लेकिन श्रीलंका ने आसानी से लक्ष्य को हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

#2 अजय जडेजा

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 के आईसीसी विश्व कप मुकाबले में अजय जडेजा ने शतकीय पारी खेली। शतक लगाने के लिए उन्होंने 138 गेंदों का सामना किया। हालांकि उनका शतक टीम के काम नहीं आ पाया और भारत ने इस मुकाबले को 77 रनों से गंवा दिया।

#1 सौरव गांगुली

Enter caption
Enter caption

भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे धीमी गति से शतक बनाने के मामले में सौरव गांगुली का नाम पहले पायदान पर आता है। सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ 22 मार्च 1999 को नागपुर के मैदान में शतकीय पारी खेली थी। इस पारी को अंजाम देने के लिए सौरव ने 141 गेंदों का सामना किया था।

इस मुकाबले में भारत ने 287 रन बना दिए थे। इस मुकाबले में भारत ने 80 रनों से जीत हासिल की। वहीं इस मैच में सौरव को शतकीय पारी और 4 विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेखक: देबज्योति भक्त

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications