#4 एबी डीविलयर्स
भले ही 2015 में एबी डीविलयर्स अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को पहला विश्व कप खिताब नहीं जिता सके थे, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि, उनका शानदार प्रदर्शन अंत में बेकार चला गया और अफ्रीका की हार के बाद करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया था।
डीविलयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96.40 की अदभुत औसत और 144.31 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 482 रन बनाए थे और वह टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 17 चौके और आठ छक्कों से सजी 66 गेंदों में 162 रनों की नाबाद पारी उनकी टूर्नामेंट की बेस्ट पारी रही थी।
2019 विश्व कप से पहले ही डीविलयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके लोगों को चौंका दिया।