#3 कुमार संगकारा
2011 में कुमार संगकारा ने अपनी कप्तानी में श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया जहां उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम ने मात दी थी। 2015 विश्व कप में संगकारा का प्रदर्शन और भी शानदार रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 108.20 की अदभुत औसत के साथ 541 रन बनाए थे और वह टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
हालांकि टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने और दोहरा शतक लगाने वाले मार्टिन गप्टिल ने संगकारा से 6 रन ज़्यादा बनाए थे और गप्टिल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 2015 में संगकारा ने लगातार 4 मैचों में शतक जड़े थे और विश्व कप में लगातार 4 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। हालांकि, 2015 विश्व कप के कुछ दिनों बाद ही संगकारा ने संन्यास की घोषणा कर दी।