भारत ए और इंग्लैंड के बीच हुए वार्मअप मैच से ये 5 बातें सामने आयीं

रहाणे के लिए उम्दा मैच

अनिल कुंबले ने इंग्लैंड सीरिज से पहले ही कह दिया है कि रहाणे भारतीय टीम में शीर्ष क्रम पर ही खेलेंगे। रहाणे के लिए बेहतरीन समाचार है साथ ही उन्होंने वार्मअप मैच में 83 गेंदों में 91 रन की पारी खेलकर अपनी फार्म भी जाहिर कर दिया है। 72 वनडे मैचों में से 42 मैचों में रहाणे बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेले हैं। लेकिन रोहित और धवन की वजह से वह टीम के मध्यक्रम का हिस्सा बन गये। लेकिन इस बार टीम प्रबन्धन ने साफ़ कर दिया है कि रहाणे इस सीरिज में बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेलेंगे नहीं तो नहीं खेलेंगे। रहाणे ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ खुद को आईपीएल में साबित किया है। उनके लिए मध्यक्रम में मनीष पाण्डेय, युवराज सिंह, केदार जाधव और केएल राहुल के होने से जगह बनाना कठिन होगा। अगर टीम में राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज़ अजमाया गया है, तो रहाणे की जगह अंतिम 11 में नहीं बनती है।