
किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़े मंच पर उतरने से पहले उसे बेहतरीन फॉर्म में होना चाहिए। जो 10 वर्षीय ऋषभ पन्त पर लागू होता है। यूं तो पन्त के लिए बतौर विकेटकीपर टी-20 टीम में जगह पाना कठिन होगा लेकिन वह बतौर सलामी बल्लेबाज़ टीम में जगह पा सकते हैं। जिस तरह की फॉर्म में पन्त हैं ऐसे में उन्हें टीम जगह देना जरुरी हो जाता है। उन्होंने 8 मैचों में 972 रन बनाये जहां उनका औसत 81 का रहा है। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 107 का रहा है। ऐसे में उनपर दांव खेलना जरुरी हो जाता है। दूसरे वार्मअप मैच में पन्त ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे उन्हें टीम में जरुर जगह मिलनी चाहिए। 36 गेंदों में 59 रन बनाये थे। जहां उनका स्ट्राइक रेट से 163 से ज्यादा रहा है। इसके अलावा डीवाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस के लिए उन्होंने 14 गेंदों में 43 और 34 गेंदों में 84 रन बनाये थे। ऐसे में पन्त अब भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार बन गये हैं।