सीरीज में बराबरी के लिए इंग्लैंड को करनी होंगी ये 5 चीजें

4. हसीब हमीद की जगह पर दूसरा ओपनर CHITTAGONG, BANGLADESH - OCTOBER 17:  Haseeb Hameed of England bats during day two of the tour match between a Bangladesh Cricket Board XI and England  at MA Aziz stadium on October 17, 2016 in Chittagong, Bangladesh.  (Photo by Gareth Copley/Getty Images) इंग्लैंड जब इस सीरीज के लिए भारत आया तो उसके पास कुक का साथ देने के लिए कोई नियमित सलामी बल्लेबाज नहीं था । लेकिन युवा हसीब हमीद के रुप में उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी मिला, जो पेस और स्पिन दोनों को ही बड़े धैर्य के साथ खेलते हैं । लेकिन अंगुली में चोट के कारण वो बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं । ये इंग्लैंड के लिए तगड़ा झटका है । उन्हें जल्द ही हमीद का रिप्लेसमेंट चाहिए । मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में एलिस्टेयर कुक के साथ जोए रुट ने ओपनिंग की थी, और जब तक बैलेंस टीम में नहीं शामिल होते हैं, तब तक इंग्लैंड रुट के साथ जा सकता है । वहीं दूसरा विकल्प उनके पास डकेत का बचता है, जो कि उनकी टीम प्लान में नहीं है । इंग्लिश टीम टॉम वेस्टले को भी आजमा सकती है । लेकिन इंग्लैंड अच्छा स्पिन खेल पाने वाले खिलाड़ियों को ही तवज्जो देना चाहेगा । ऐसे में सैम बिलिंग्स एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं , क्योंकि उन्होंने भारत में आईपीएल खेला हुआ है और वो यहां की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं । वो स्पिन के अच्छे खिलाड़ी भी हैं, ऐसे में उनको मिडिल ऑर्डर में जगह मिल सकती है । फिर कुक के साथ जोए रुट ओपन कर सकते हैं ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications