बटलर अभी लाल गेंद से उतना अच्छा नहीं खेला पाते हैं, लेकिन बैटिंग ऑर्डर में वो नंबर 7 पर आकर इंग्लिश टीम के लिए एडम गिलक्रिस्ट की भूमिका अदा कर सकते हैं । बहुत सारे ऐसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं । क्विंटन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 7 नंबर पर बल्लेबाजी की, वहीं भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं । हालांकि इंग्लैंड को बटलर को इतनी छूट देनी होगी कि वो अपने स्वभाविक अंदाज में खेल सकें । उसके लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत देनी पड़ेगी । स्टोक्स 6 नंबर पर खेलते हैं ऐसे में इंग्लिश टीम का लोअर ऑर्डर काफी खतरनाक हो जाएगा । ये बल्लेबाज किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं । बटलर एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं और सीमित ओवरों के खेल में उन्होंने कई बार विस्फोटक पारियां खेली हैं । अब उनके पास टेस्ट मैचों में भी अच्छा करने का मौका है । वहीं उनके पास विकेटकीपिंग का भी भार नहीं है, क्योंकि बेरिएस्टो अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं । ऐसे में वो अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं । अगर कहीं बटलर चल निकले तो इंग्लैंड के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे ।