4. रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली का तोड़ निकालना अश्विन इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं । हर मैच में हर दिन उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए दिक्कतें खड़ी की हैं, फिर चाहे वो निचले क्रम में आकर अर्धशतक लगाना हो या फिर गुच्छों में विकेट लेना । केवल अश्विन की वजह से इंग्लिश टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा है । अश्विन की बल्लेबाजी ने रहाणे और मुरली विजय की नाकामयाबियों को छुपा लिया । भारत को कभी भी एक बल्लेबाज की कमी नहीं खली । वहीं अश्विन गेंदबाजी भी अच्छी कर रहे हैं, लेकिन इतनी भी नहीं कि खेला ना जा सके । इंग्लैंड को अश्विन को बेहतर तरीके से खेलना होगा, उन पर आक्रमण की बजाय उनको विकेट देने से बचना चाहिए । वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली आगे बढ़कर टीम को लीड करते हैं । जिस तरह का आत्मविश्वास, एट्टीट्यूड उन्होंने टीम के अंदर भरा है वो काबिलेतारीफ है । अगर इंग्लैंड टीम को जीतना है तो उन्हें विराट कोहली को रोकना होगा ।