- तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताने की जरुरत
सीरीज में इंग्लैंड एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरा है, जिसका उसे कोई खास फायदा हुआ नहीं है । अंसारी ने जरुर अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बैटी बेअसर रहे । इसलिए इंग्लैंड को एक अतिरिक्त स्पिनर की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए ।
वोक्स, एंडरसन और स्टोक्स अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन क्या मुंबई में वो सफल होंगे । ऐसे में स्टीवन फिन मुंबई की पिच के लिए ज्यादा मुफीद हो सकते हैं । रशीद और मोइन अली अच्छी स्पिन डाल रहे हैं, ऐसे में इंग्लिश टीम को अतिरिक्त स्पिनर की जरुरत ही नहीं है । इंग्लैंड के लिए यही अच्छा होगा कि वो 4 तेज गेंदबाज के साथ उतरें ।
भारतीय पेस जोड़ी शमी और उमेश यादव ने जेम्स एंडरसन, वोक्स और स्टोक्स से अच्छी गेंदबाजी की है । दोनों तेज गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की है और अच्छी रिवर्स स्विंग हासिल की है । वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को अपने फॉर्म में आने की जरुरत है ।