पिछले काफी समय से एकदिवसीय क्रिकेट एक परिवर्तन से गुजर रहा है जिसमें टीमें एक निडर ब्रांड का क्रिकेट खेल रही हैं। टी20 की शैली से प्रेरित होकर, वे रन बनाने के हर अवसर का लाभ उठाना चाह रहे हैं। न्यूजीलैंड द्वारा शुरू और इंग्लैंड द्वारा अपनायी गयी, इस पद्धति ने पूरी तरह से क्रिकेट को बदल दिया है।
300 अब एक सामन्य स्कोर है क्योंकि पिचें दिन-प्रतिदिन बल्लेबाज़ी के माकूल होती जा रही हैं। गेंदबाज़ों का डर बल्लेबाजों के दिमाग से गायब हो गया है, और इसका एक मुख्य कारण टी -20 क्रिकेट का आगमन भी रहा है।
चूंकि भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप एक मजबूत लाइनअप है, इसलिए भारतीय टीम को बोर्ड पर एक विशाल स्कोर बनाने के लिये एक तेज़ और आक्रमक शुरूआत करनी चाहिए। न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और यह भारतीय बल्लेबाजों के लिये पॉवर हिटिंग को आजमाने का सही मौका है।