पांच ऐसी ट्राई सीरीज़ जिन्हें शायद आप भूल चुके हों

त्रिकोणीय टेस्ट श्रृंखला, 1912 (इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया)

उसी वर्ष टाइटैनिक जहाज़ अटलांटिक महासागर में डूब गया था, जिस वर्ष यह त्रिकोणीय टेस्ट श्रृंखला खेली गयी थी। इंपीरियल क्रिकेट काउंसिल की 1909 में हुई बैठक में तीनों टेस्ट खेलने वाले राष्ट्रों के बीच एक त्रिकोणीय श्रृंखला पर विचार किया गया था। 19 12 में, इंग्लैंड ने छह टेस्ट मैचों वाली श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित किया। विक्टर ट्रम्पर और क्लेम हिल जैसे ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने टीम को कमज़ोर किया। जिसकी वजह से श्रृंखला इंग्लैंड ने जीती थी, जिन्होंने छह टेस्ट मैचों में से चार जीते जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा। टूर्नामेंट की सबसे यादगार घटना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जिमी मैथ्यूज द्वारा एक ही मैच में दो बार बनाई गयी हैट्रिक थी। यह किसी भी गेंदबाज़ की सबसे बड़ी उपलब्धि थी और यह रिकार्ड आज भी कायम है। ग़ौरतलब है कि 1999 और 2001-02 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इसी तरह से एक टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी, जिसे 'एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप' के नाम से जाना जाता है लेकिन दुर्भाग्यवश इसमें क्रिकेट प्रशंसकों ने ज़्यादा रूची नहीं दिखाई। लेखक: ओमकार मनकामे अनुवादक: आशीष कुमार

App download animated image Get the free App now