#3 रन पूरा करते वक्त बल्ले को मैदान पर नहीं रखना
क्रिकेट के नियम के मुताबिक अगर फील्डिंग करने वाली टीम ने गिल्लियां गिरा दी हैं, तो बल्लेबाज को रनआउट करार दिया जा सकता है। अगर बल्लेबाज का शरीर या बल्ला क्रीज के पीछे हो या फिर क्रीज के अंदर हवा में हो। आजकल बल्लेबाज सिंगल रन चुराने के चक्कर में क्रीज पर डाइव लगा देते हैं, ताकि वो रनआउट से बच सकें। जाहिर है हाल के समय में रनिंग बिटवीन द विकेट्स में बहुत सुधार आया है। बल्लेबाज क्रीज तक पहुंचने के बाद भी बल्ला हवा रखने की वजह से आउट होता है, या फिर कभी- कभी अपनी सुस्ती या ध्यान ना देने की वजह से रन आउट होता है।
Edited by Staff Editor