#4 कैच पकड़ते समय कॉल ना करना
‘कैचिज विन्स मैचेज’ क्रिकेट में ये कहावत 100 फीसदी सटीक बैठती है। क्रिकेट में हम अकसर देखते हैं कि फील्डिंग साइड कई बार अहम कैच छोड़ देती है। कभी- कभी तो दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में शुमार क्रिकेटर्स भी कॉल नहीं करने की वजह से आपस में टकरा कर कैच छोड़ देते हैं। जब गेंद हवा में बहुत ज्यादा ऊपर जाती है तो हमेशा कैच के लिए कॉल करके ही कैच पकड़ना चाहिए क्योंकि गेंद के ज्यादा समय तक हवा में रहने पर कई फील्डर्स गेंद की रीच में पहुंत सकते हैं और कैच करते समय आपस में टकरा कर कैच छोड़ सकेत हैं। जब गेंद के पीछे कैच पकड़ने के लिए एक से ज्यादा खिलाड़ी जाते हैं, तो कैच छूटने के मौके ज्यादा रहते हैं क्योंकि कॉल ना करने पर खिलाड़ी एक-दूसरे से टकरा कैच छोड़ देते हैं और जिसका नतीजा ये होता है बल्लेबाज को दूसरी लाइफलाइन मिल जाती है।