पांच ऐसी बड़ी क्रिकेट गलतियां जिन्हें कोई भी क्रिकेटर नहीं करना चाहता

#2 मैदानी अंपायर का नो बॉल ना समझ पाना

जी हां अंपायर का काम काफी कठिन काम है और कई मायनों में यह बेहद मजबूती भरा काम है। लेकिन यदि खेल के अंत तक अंपायरों पर चर्चा की जा रही है तो इसका मतलब है कि उन्होंने काफी साधारण प्रदर्शन किया है। हाल ही में हमने बहुत सारे उदाहरण देखे हैं जब मैदान पर मौजूद अंपायर गेंदबाज की ओवरस्टेपिंग (जब पैर क्रीज से बाहर निकल जाए) को जांचने में असफल रहे हैं। इससे बल्लेबाजी पक्ष से बोनस रन नहीं मिल पाता है साथ ही उन्हें एक मुफ्त हिट का लाभ उठाने से रोकता है जो आधुनिक गेम में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।