Ad
विराट कोहली ने खुले रूप से कहा है कि वह नियमित तौर पर नंबर 4 स्लॉट पर हार्डिक पंड्या को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा समस्या को सुलझाने की बजाय भारतीय टीम अपनी समस्याओं को बढ़ा ही रही है।
पांड्या अब तक एक अच्छे फिनिशर तो साबित हुए है, लेकिन मध्य क्रम में, जब आवश्यक हो तो स्ट्राइक रोटेट करने में संघर्ष करते नज़र आये हैं। मनीष पांडे और एमएस धोनी का इस प्रक्रिया में बलिदान दिया जा रहा है और बेहतर तो यही होता कि पांडे और धोनी को पंड्या से आगे खिलाया जाता।
आदर्श बल्लेबाजी क्रम नंबर 4 पर पांडे, धोनी नंबर 5, केदार जाधव 6 और पांड्या नंबर 7 पर होंगे।
Edited by Staff Editor