पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने 2015 विश्वकप में भारत के खिलाफ मुकाबले में स्पॉट फिक्सिंग का ऑफ़र मिलने का दावा किया है। टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने वहां की मीडिया से इस बारे में जिक्र किया है। उनके अनुसार मैच फिक्स करने वालों ने 2 लाख डॉलर का ऑफ़र दिया गया था। समा टीवी को बयान देते हुए इस क्रिकेटर ने कहा कि भारत के खिलाफ विश्वकप 2015 के मैच में 2 डॉट बॉल खेलने के लिए मुझे 2 लाख डॉलर देने की बात कही गई थी। आगे उन्होंने कहा कि मैंने उस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मुझे पाकिस्तान के लिए खेलना है मैं ऐसा नहीं करूंगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुझे भारत के खिलाफ मैच में बाहर बैठने के लिए भी कहा गया था लेकिन साफ़ तौर पर मना कर दिया था। वर्तमान में इस खिलाड़ी के पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर से सम्बन्ध अच्छे नहीं है। अकमल ने आर्थर पर गालियां देने का आरोप भी लगाया था। इस तरह अचानक फिक्सिंग के बारे में बयान देना काफी चौंकाने वाली बात है। गौर करने वाली बात यह भी है कि उन्होंने पहले इस बारे में पीसीबी और आईसीसी को सूचित नहीं किया। उन्हें इस गलती के लिए सजा भी दी जा सकती है क्योंकि फिक्सिंग के लिए संपर्क करने वालों के बारे में तुरंत बोर्ड और आईसीसी को बताना होता है। देखना यह भी होगा कि अब पाक बोर्ड उनकी बातों पर क्या संज्ञान लेता है। पीसीबी की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है।