क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भगवान गणेश के पावन चतुर्थी और गणेशोत्सव पर आम जानता के लिए एक और अच्छे अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान डायबिटीज से ग्रसित और आँखों से न देख पाने वाले पीड़ित लोगों के लिए है। इस अभियान को 'आइबिटीज' के नाम से जाना जायेगा। साथ ही यह सभी लोगों के लिए सिद्धिविनायक मंदिर में नि:शुल्क होगा। इस अभियान का आयोजन 25 अगस्त से 3 सितंबर के बीच किया जायेगा। क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो के जरिए इस अभियान का सपोर्ट करते हुए कहा कि बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं है कि डायबिटीज के कारण ही अंधापन होता है। यह एक नई तरह की बीमारी है, जिसको हम आइबिटीज कहते हैं। मुझे मालूम है आप सभी गणेश जी के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर जरुर जायेंगे, तो अपना समय निकालते हुए आप सिद्धिविनायक मंदिर में शुरू हुए आइबिटीज अभियान के सहारे अपनी शुगर और आँख की जांच करवा सकते हैं। इस अभियान की शुरुआत करने का फैसला ओप्थामोलोजिस्ट निशांत कुमार ने लिया। उनका कहना है कि गणेशोत्सव के जरिए हम लोगों के लिए मुफ्त में उनकी शुगर और आँखों का टेस्ट कर सकेंगे। निशांत कुमार के अनुसार भारत देश डायबिटीज की बीमारी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और कुछ ही सालों में हम 10 करोड़ से ज्यादा डायबिटीज से पीड़ित लोग देख सकते हैं। ऐसे में इस अभियान का यही मुद्दा है कि इस बीमारी को रोका जाए, साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए। सचिन तेंदुलकर ने इस अभियान का सपोर्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि वह इस अभियान से जुड़े और अपने आस पास के लोगों का भी आइबिटीज का इलाज कराए और बाकी लोगों को इस बीमारी की जानकारी दें, जिसके जरिए इस बीमारी पर जल्द से जल्द रोक लगाई जा सके। महान ख़िलाड़ी सचिन तेंदुलकर के इस तरह के अभियान का साथ देना बहुत सहरानीय है।